Skip to content

जिला सैनिक बन्धु की बैठक 24 मई को

गाजीपुर। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने जानकारी दी है कि जनपद में भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान हेतु जिला सैनिक बन्धु की बैठक आयोजित की जा रही है। यह बैठक 24 मई, 2025 को दोपहर 12:30 बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न होगी।उन्होंने जनपद के समस्त भूतपूर्व सैनिकों और सैनिक आश्रितों से अनुरोध किया है कि वे अपने प्रार्थना पत्रों सहित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में उपस्थित होकर बैठक में भाग लें। यह अवसर सभी को अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखने का अवसर प्रदान करेगा। अधिकारी ने अपेक्षा जताई है कि भूतपूर्व सैनिक व उनके आश्रित अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाएँगे।