गाजीपुर। कोविड-19 महामारी को देखते हुए लॉक डाउन की स्थिति बनी है। जनपद मे कोरोना पॉजिटव मरीजो के कारण ऐसे हॉट स्पाट को चिन्हित किया गया है जो संवेदनशील है।
शुक्रवार जिलाधिकारी ने दिलदारनगर क्षेत्र में ऐसे हॉट स्पाट का स्थलीय भ्रमण कर वहा की स्थिति का जायजा लिया। उन्होने जामा मस्जिद, मदीना मस्जिद, मरकजी मस्जिद, अरंगी मस्जिद का निरीक्षण कर पूर्ण रूप से सैनेटाजेशन का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि इस एरिया को पूरी तरह से लॉक किया गया है। यहा से किसी को अन्दर आने एवं बाहर जाने की अनुमति नही दी जायेगी। यहा लॉक डाउन बना रहा रहेगा जिसके कारण वायरस से संक्रमित मरीज दूसरे स्वस्थ्य व्यकित्यों को संक्रमित न कर सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस सील किये हॉट स्पाट स्थानो में केवल मेडिकल, सेनेटाइजेशन और डोर टू डोर डिलीवरी टीमे ही जायेगे। हॉट स्पाट में मेडिकल टीम घर-घर जाकर गहन स्वास्थ्य परीक्षण करे। सैनेटाईजेशन टीम पूरे इलाके में सघन स्वच्छता कार्यक्रम चलाए। इन स्थानो के सभी प्रतिष्ठान पूरी तरह से बन्द रहेगे। उन्होने लोगो से अपील किया की लॉक डाउन में वो अपने-अपने घरो में ही बने रहे। शोसल डिस्टेन्सिग का पालन करे।