जमानियां। राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारीगणों ने अपने समस्त स्वयं सेवक, सेविकाओं, अभिभावकों एवं आमो ख़ास से यह अनुरोध किया है कि कोरोना महामारी से उत्पन्न वैश्विक संकट से निजात हेतु प्रधानमंत्री जी की अपील के सात बिंदुओं पर अनिवार्य अमल करें।
ये बिंदु हैं—-
पहली बात- अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनकी हमें अतिरिक्त ध्यान करनी है, उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है। दूसरी बात- लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें। घर में बने फेसकवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। तीसरी बात- अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, गर्म पानी, काढ़ा, इनका निरंतर सेवन करें। चौथी बात- कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल एप जरूर डाउनलोड करें।दूसरों को भी इस एप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें। पांचवी बात- जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें, उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें।छठिं बात- आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम कर रहे लोगों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से न निकालें। सातवीं बात- देश के कोरोना योद्धाओं,हमारे डॉक्टर- नर्सेस, सफाईकर्मी पुलिसकर्मी का पूरा सम्मान करें।इस सम्बन्ध में महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, कार्यक्रम अधिकारी द्व्य डॉ. डॉ.अरुण कुमार, डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र सहित कमलेश प्रसाद आदि निरन्तर सेवा भाव व आवश्यक सामग्री जरूरतमंदों में वितरित कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य संपर्क अधिकारी डॉ.अंशु माली शर्मा के नेतृत्व में मुस्कुराएगा इंडिया इटिसियेटिव का शुभारम्भ हो चुका है जिसका नेतृत्व वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के क्षेत्रांतर्गत आने वाले जनपदों..जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और मऊ में डॉ.राकेश कुमार यादव कर रहे हैं। जनपद गाजीपुर के नोडल अधिकारी डॉ.अमित यादव जनपद के कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयं सेवक सेविकाओं का मार्गदर्शन कर सेवा संकल्प को सुलभ बना रहे हैं।