जमानियां। सीआईएससीआई यानि कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेश ने आईसीएसई और आईसीएस की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम तो घोषित शुक्रवार को हुआ। जिसमें क्षेत्र के सन मेरी स्कूल का रिजल्ट सत प्रतिशत रहा।
विद्यालय के हाईस्कूल में 169 छात्र–छात्रा परिक्षा में शामिल हुए। जिसमें सुधांशु तिवारी 96.33‚ आनंद कुमार वर्मा 94.50‚बालमुकुंद यादव 94.5‚ आशुतोष यादव 92.50 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। वही इंटरमीडिएट में विज्ञान वर्ग में 49 छात्र–छात्रा परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें मुकुन्द राय को 89.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम‚ नशरा नौशाद को 87.80 कर द्वतीय और मृत्युंजय सिंह को 87.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। कॉमर्स वर्ग में कुल 35 छात्र–छात्रा शामिल हुए। जिसमें निकिता उपाध्याय 92.60‚ प्रतिभा यादव 92.20‚ सुनिधी यादव 92.20‚ प्रिया कुमारी 89 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ । विद्यालय कि प्रधानाचार्य सिस्टर आरूल ने बताया कि विद्यालय का शत प्रतिशत रिजल्ट बना है। हाईस्कूल में 169 और इंटरमिडिएट में 84 छात्र–छात्रा परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी उत्तीण छात्र–छात्राओं सहित विद्यालय के शिक्षक–शक्षिकाओं को बधाई देती हुं।